अग्निवीरवायु प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड हुई

सतर्कता और प्रतिबद्धता का किया आह्वान

अग्निवीरवायु प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड हुई

22 सप्ताह का सख्त प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा हुआ

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अग्निवीरवायु प्रशिक्षुओं (एजीवीटी) के 5वें बैच की पासिंग आउट परेड (पीओपी) शुक्रवार को एयरमैन ट्रेनिंग स्कूल, बेलगावी में हुई। इसके साथ ही 1634 अग्निवीरवायु पुरुषों और महिलाओं का 22 सप्ताह का सख्त प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा हो गया।

Dakshin Bharat at Google News
समारोह के निरीक्षण अधिकारी एयर वाइस मार्शल पीसीपी आनंद ने ड्रिल और अग्निवीरवायु के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने सफल प्रशिक्षुओं को बधाई दी और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

एजीवीटी श्वेता को 'बेस्ट इन एकेडमिक्स', एजीवीटी कृष परगई को 'बेस्ट इन जीएसटी', एजीवीटी आशीष कुमार को 'बेस्ट मार्क्समैन' और एजीवीटी प्रवीण कुमार को 'बेस्ट ऑलराउंडर' चुना गया।

समीक्षा अधिकारी ने अग्निवीरवायु प्रशिक्षुओं से कहा कि वे वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों की निरंतर बदलती प्रकृति को देखते हुए सतर्क, अनुकूलनशील और अपने कर्तव्यों के लिए प्रतिबद्ध रहें। उन्होंने युवा योद्धाओं को निरंतर सीखने, नई चुनौतियों को स्वीकार करने तथा लगातार बदलते वैश्विक सुरक्षा परिवेश में मिशन के लिए तैयार रहने के वास्ते प्रोत्साहित करते हुए अनुकूलनशीलता के महत्त्व पर बल दिया। उन्होंने उनसे सर्विस के अंदर और बाहर, आचरण और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का आह्वान किया।

यह कार्यक्रम अग्निवीरवायु के परिवारों के लिए गर्व का क्षण था, जो इस समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद थे। समीक्षा अधिकारी ने अभिभावकों का हार्दिक आभार जताया तथा एयरोस्पेस डिफेंडर्स की अगली पीढ़ी को आकार देने में उनके महत्त्वपूर्ण सहयोग को स्वीकार किया।

उन्होंने युवाओं को कुशल अग्निवीरवायु के रूप में विकसित करने और सम्मान, साहस एवं प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र की सेवा करने के लिए तैयार करने में उनके उत्कृष्ट प्रयास के वास्ते एयर ऑफिसर कमांडिंग और एयरमैन ट्रेनिंग स्कूल के सभी कर्मियों की सराहना की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download