शिशु दुग्धपान केंद्रों की स्थापना में एसबीआई ने किया सहयोग
इस पहल का मकसद स्तनपान कराने वाली माताओं को सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराना है
By News Desk
On

Photo: StateBankOfIndia FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बेंगलूरु मंडल ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत शहर में चार शिशु दुग्धपान (बेबी फीडिंग) केंद्रों की स्थापना के लिए चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन को सहायता दी है। ये केंद्र बनशंकरी मेट्रो स्टेशन (ग्रीन लाइन), राष्ट्रीय विद्यालय रोड-आरवी रोड मेट्रो स्टेशन (ग्रीन लाइन), बेन्निगनहल्ली मेट्रो स्टेशन (पर्पल लाइन) और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में स्थापित किए गए हैं।
इस पहल का मकसद स्तनपान कराने वाली माताओं, खासकर कामकाजी महिलाओं और दैनिक यात्रियों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और निजी स्थान उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने बच्चों को बिना किसी असुविधा के दुग्धपान करवा सकें। ये केंद्र अत्यधिक आवागमन वाले मेट्रो स्टेशनों और बच्चों के अस्पताल में स्थापित किए गए हैं, जहां इन सुविधाओं की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।बेन्निगनहल्ली मेट्रो स्टेशन पर निर्मित बेबी फीडिंग सेंटर का उद्घाटन 4 जून को बेंगलूरु मंडल की मुख्य महाप्रबंधक जूही स्मिता सिन्हा ने बीएमआरसीएल के मुख्य महाप्रबंधक लक्ष्मण सिंह और चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन के राजीव मेनन की मौजूदगी में किया। अधिकारियों ने बैंक के योगदान की तारीफ की।
About The Author
Related Posts
Latest News

13 Jul 2025 16:49:05
Photo: @RajeevRC_X X account