कमांडर्स कॉन्क्लेव-2025 में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
वायुसेना मुख्यालय प्रशिक्षण कमान ने की मेजबानी

प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों के कमांडरों ने भाग लिया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय वायुसेना की मुख्यालय प्रशिक्षण कमान ने वायुसेना में प्रशिक्षण से संबंधित चुनौतियों के समाधान के लिए प्रत्यक्ष बातचीत और विचारों के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए सोमवार को कमांडर्स कॉन्क्लेव-2025 की मेजबानी की।
प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल नागेश कपूर की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में कमान के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों के कमांडरों ने भाग लिया।सम्मेलन के दौरान, मुख्यालय प्रशिक्षण केंद्र में संबंधित शाखा प्रमुखों द्वारा प्रशिक्षण, रखरखाव और प्रशासन संबंधी पहलुओं की व्यापक समीक्षा की गई, जिसमें चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों और प्रशिक्षण लक्ष्यों को हासिल करने में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला गया।
अपने संबोधन में, एओसी-इन-सी ने भारतीय वायुसेना के मिशन वक्तव्य 'पीपल फर्स्ट मिशन आलवेज' के अनुरूप प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने और कर्मियों के जीवन स्तर को उन्नत करने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए कमांडरों की सराहना की।
उन्होंने भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भविष्योन्मुखी प्रशिक्षण के महत्त्व पर भी जोर दिया।