चेन्नई में ट्रेंडिंग फैशन ब्रांड लेकर आई हाई लाइफ प्रदर्शनी

स्टाइल और शान का शानदार मंच

चेन्नई में ट्रेंडिंग फैशन ब्रांड लेकर आई हाई लाइफ प्रदर्शनी

प्रदर्शनी सुबह 10.30 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी

चेन्नई/दक्षिण भारत। चेन्नई के तेनामपेट स्थित हयात रिजेंसी में मंगलवार को हाई लाइफ प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन हुआ। इस दो दिवसीय फैशन और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का शुभारंभ एबी डोमिनिक, मिसेज इंडिया ग्लोबल नॉर्थ 2023 प्रियंका साबू, वीआईपी हाउसिंग एंड प्रॉपर्टीज की निदेशक अर्चना किशोर और मशहूर अभिनेत्री व स्टाइल आइकन डॉ. दिव्या कृष्णन ने किया।

Dakshin Bharat at Google News
यह प्रदर्शनी 16 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी। इसने एक बार फिर चेन्नई में फैशन और लग्जरी का अनूठा संगम पेश किया है। इस बार 100 से ज्यादा प्रमुख और उभरते हुए डिजाइनर व लाइफस्टाइल ब्रांड अपने लेटेस्ट समर कलेक्शन प्रदर्शित कर रहे हैं। इसमें डिजाइनर और एथनिक परिधान, शानदार आभूषण, लग्जरी एक्सेसरीज, क्यूरेटेड होम डेकोर, फर्निशिंग कॉन्सेप्ट, गिफ्टिंग आइडियाज, कलाकृतियां और अवांत-गार्डे कला शामिल हैं। यह प्रदर्शनी हर उस शख्स के लिए एक सुनहरा मौका है, जो अपने स्टाइल को नया आयाम देना चाहता है।

उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रियंका साबू और अर्चना किशोर ने अपनी मौजूदगी से आयोजन को और खास बना दिया। वहीं, डॉ. दिव्या कृष्णन ने इसमें चार चांद लगा दिए। इस मौके पर चेन्नई के फैशनप्रेमी, सेलिब्रिटी और सोशलाइट्स की मौजूदगी ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।

हाई लाइफ के एमडी एवं सीईओ एबी डोमिनिक ने कहा, 'चेन्नई के साथ हमारा हमेशा से खास जुड़ाव रहा है। इस बार हम पूरे भारत से ट्रेंडसेटिंग डिजाइनर वेयर, आभूषण, वेडिंग फैशन, एक्सेसरीज, लग्जरी होम डेकोर और कला का अनूठा कलेक्शन लेकर आए हैं। यह प्रदर्शनी स्टाइल और शान को एक साथ महसूस करने का शानदार मंच है।'

यहां पारंपरिक परिधानों से लेकर फ्यूजन स्टाइल तक, हर किसी के लिए कुछ खास है। दुल्हन बनने वाली युवतियों के लिए ब्राइडल कॉउचर और आकर्षक स्टेटमेंट ज्वेलरी इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण हैं। आप अपनी वार्डरोब को नए रंग देना चाहते हों या घर को सजाने के लिए कुछ अनोखा तलाश रहे हों, हाई लाइफ आपके लिए बहुत कुछ लेकर आई है।

हाई लाइफ चेन्नई न केवल फैशन का जश्न है, बल्कि यह स्टाइल, परंपरा और आधुनिकता का एक शानदार मेल है। यह प्रदर्शनी हर उस व्यक्ति को आमंत्रित करती है, जो अपने व्यक्तित्व को और निखारना चाहता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download