वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन निहित स्वार्थों से प्रेरित: जी किशन रेड्डी

रेड्डी ने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम और कांग्रेस इस मुद्दे पर 'झूठा अभियान' चला रहे हैं

वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन निहित स्वार्थों से प्रेरित: जी किशन रेड्डी

Photo: gkishanreddy FB Page

हैदराबाद/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एआईएमआईएम और अन्य पर जनता को गुमराह करने का प्रयास करने का आरोप लगाया और दावा किया कि जिन लोगों ने दशकों तक वक्फ संपत्तियों को लूटा, वे अब कल्याण के उद्देश्य से सुधारों का विरोध कर रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
रेड्डी ने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम और कांग्रेस इस मुद्दे पर राजग सरकार और भाजपा के खिलाफ 'झूठा अभियान' चला रहे हैं। 

एआईएमआईएम और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा 19 अप्रैल को यहां आयोजित किए जाने वाले प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड को गरीब मुसलमानों की मदद करनी चाहिए थी, लेकिन इसका 'मजलिस (एआईएमआईएम) के लोगों और बड़े मुस्लिम भूमि हड़पने वालों द्वारा इस्तेमाल किया गया'।

उन्होंने कहा, 'वही माफिया जिन्होंने इतने सालों तक वक्फ बोर्ड की जमीन लूटी, वे अब विरोध कर रहे हैं। मैं मुस्लिम समुदाय से अपील करना चाहता हूं। गरीब मुसलमानों को आज तक वक्फ से कोई लाभ नहीं मिला है। हम मोदी सरकार की ओर से आपको आश्वस्त करना चाहते हैं। आने वाले दिनों में हम सुनिश्चित करेंगे कि हर रुपए का हिसाब हो।'

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि मोदी सरकार द्वारा वक्फ कानून में किए गए संशोधनों का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का विकास करना और उन्हें अतिक्रमण से बचाना है।

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने घोषणा की थी कि एआईएमपीएलबी 19 अप्रैल को हैदराबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ एक विरोध बैठक आयोजित करेगा।

यह बैठक एआईएमपीएलबी के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी के नेतृत्व में दारुस्सलाम (यहां एआईएमआईएम का मुख्यालय) में शाम 7 बजे से 10 बजे तक होगी।

इससे पहले पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष किशन रेड्डी ने कहा कि भाजपा वक्फ संशोधन अधिनियम के मुद्दे पर मुस्लिम समुदाय से संपर्क करेगी।

उन्होंने कहा कि आउटरीच कार्यक्रम पर 17 अप्रैल को यहां एक तैयारी बैठक आयोजित की जाएगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download