अगर आज कांग्रेस सरकार होती तो देश को 'ब्लैक आउट' से गुजरना पड़ता: मोदी

प्रधानमंत्री ने यमुनानगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

अगर आज कांग्रेस सरकार होती तो देश को 'ब्लैक आउट' से गुजरना पड़ता: मोदी

Photo: @bjp YouTube Channel

यमुनानगर/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब अंबेडकर की 135वीं जयंती है। मैं सभी देशवासियों को अंबेडकर जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। बाबा साहब का विजन, उनकी प्रेरणा निरंतर विकसित भारत की यात्रा में हमें दिशा दिखा रही है। यमुनानगर सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि यह भारत के औद्योगिक नक्शे का भी अहम हिस्सा है। 

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा लगातार तीसरी बार डबल इंजन सरकार के विकास की डबल रफ्तार देख रहा है। विकसित भारत के लिए विकसित हरियाणा, यह हमारा संकल्प है। आज यहां शुरू हुईं विकास परियोजनाएं, ये भी किसी का जीता-जागता उदाहरण हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारी सरकार बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाते हुए चल रही है। अंबेडकर ने उद्योगों के विकास को सामाजिक न्याय का मार्ग बताया था। उन्होंने भारत में छोटी जोतों की समस्या को पहचाना था। वे कहते थे कि दलितों के पास खेती के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, इसलिए उन्हें उद्योगों से सबसे ज्यादा फायदा होगा। भारत में औद्योगीकरण की दिशा में बाबा साहब ने देश के पहले उद्योग मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर काम किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'विकसित भारत के लिए विकसित हरियाणा' — इस संकल्प की सिद्धि के लिए, हरियाणा के लोगों की सेवा के लिए, यहां के युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए हम ज्यादा स्पीड और ज्यादा बड़े स्केल पर काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में बिजली की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है, इसलिए हमारी सरकार बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए चौतरफा काम कर रही है। चाहे वन नेशन-वन ग्रिड हो, नए कोल पावर प्लांट हों, सोलर एनर्जी हो, न्यूक्लियर सेक्टर का विस्तार हो, हमारा प्रयास है कि देश में बिजली का उत्पादन बढ़े, राष्ट्र निर्माण में बिजली की कमी बाधा न बने।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें कांग्रेस के दिनों को भी भूलना नहीं चाहिए। हमने साल 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो वो दिन भी देखे हैं, जब पूरे देश में 'ब्लैक आउट' होते थे, बिजली गुल हो जाती थी। अगर कांग्रेस की सरकार रहती तो देश को आज भी ऐसे ही 'ब्लैक आउट' से गुजरना पड़ता। न कारखाने चल पाते, न रेल चल पाती, न खेतों में पानी पहुंच पाता यानी कांग्रेस की सरकार रहती तो ऐसे ही संकट बने रहते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली स्कीम शुरू की है। अपनी छत पर सोलर पैनल लगाकर अपना बिजली का बिल जीरो कर सकते हैं। इतना ही नहीं, जो अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा, उसे बेचकर कमाई भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही मुद्रा योजना के 10 साल पूरे हुए हैं। आपको यह जानकर खुशी भी होगी और सुखद आश्चर्य भी होगा। इस योजना में पिछले 10 साल में देश के सामान्य लोग जो पहली बार उद्योग के क्षेत्र में आ रहे हैं, उनको बिना गारंटी 33 लाख करोड़ रुपए लोन के रूप में दिए जा चुके हैं। इस योजना के 50 प्रतिशत से ज्यादा लाभार्थी एससी, एसटी और ओबीसी से हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों के दु:ख-सुख की सबसे बड़ी साथी है। हमारा प्रयास है कि हरियाणा के किसानों की सामर्थ्य बढ़े। हरियाणा की भाजपा सरकार अब राज्य की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदती है। हरियाणा के लाखों किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ भी मिला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रेवाड़ी के लोगों को बाईपास की सौगात भी मिली है। अब रेवाड़ी के बाजार, चौराहों और रेलवे फाटकों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। ये चार लेन का बाईपास गाड़ियों को बड़ी आसानी से शहर से बाहर निकाल देगा। दिल्ली से नारनौल की यात्रा में एक घंटा समय कम लगेगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए राजनीति सत्ता सुख का नहीं, सेवा का माध्यम है। जनता की सेवा का भी माध्यम और देश की सेवा का भी माध्यम है। इसलिए भाजपा जो कहती है, उसे डंके की चोट पर करती है। हम लगातार आपसे किए वायदे पूरे कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में जनता से पूरा विश्वासघात किया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download