शंकरपुरम के केसरिया आदिनाथ मंदिर में प्रतिष्ठा महाेत्सव के विभिन्न पूजा-अनुष्ठान प्रारंभ
प्रतिष्ठा महाेत्सव के दाैरान मंदिरजी की साज-सज्जा अद्भुत रही

सुबह की नवकारसी व शाम की नवकारसी का आयाेजन भी किया गया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के शंकरपुरम क्षेत्र में केसरिया आदिनाथजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं प्राचीन श्री आदिनाथ प्रतिमा के प्रतिष्ठा महाेत्सव के दूसरे दिन आचार्यश्री रत्नाकरसूरीश्वरजी व श्रुताेपासकश्री रत्नसंचय सूरीश्वरजी के सान्निध्य में साेमवार सुबह से मंदिर में लघु नंदावर्त पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, दश दिकपाल पाटला पूजन, नवग्रह पाटला पूजन, साेलह विद्यादेवी पूजन, अष्टमंगल पाटला पूजन, लघु विशस्थानक पूजन, भैरव पूजन और नवपद पूजन जैसे विविध धार्मिक अनुष्ठान लाभार्थी परिवाराें की उपस्थिति में विधिवत संपन्न हुए।
महाेत्सव में साेमवार काे दांतेवाड़िया, नाहर, छाजेड़, सुन्देशामुथा, निंबजिया, खाँटेड, लूणिया, श्रीश्रीमाल, पिरगल, रातड़िया मुथा परिवाराें ने पूजा में लाभ लिया। महाेत्सव में सुबह की नवकारसी व शाम की नवकारसी का आयाेजन भी किया गया, जिसमें समाज के लाेग बड़ी संख्या में शामिल हुए। शाम काे नवपदविज्ञी पूजा और रात्रि काे भव्य भक्ति संध्या का आयाेजन किया गया जिसमें पारख ग्रुप द्वारा भक्ति गीताें व भजनाें की प्रस्तुति दी गई।प्रतिष्ठा महाेत्सव के दाैरान मंदिरजी की साज-सज्जा अद्भुत रही। रंग-बिरंगी आकर्षक आंगी राेशनी, दीपाें की झिलमिलाहट, शानदार रंगाेली, विविध गहुलियाें के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए है।
इस महाेत्सव के सभी विधि-विधान व क्रियाएँ विधिकारक संजयभाई साेमाभाई द्वारा कराई जा रही है। संगीतकार सुनील व उनकी टीम द्वारा भक्ति संगीत दिया जा रहा है।