कर्नाटक सरकार को अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले की कोई जानकारी नहीं: जी परमेश्वर
'इस मामले को केंद्र सरकार देख रही है'

Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को विधानसभा को बताया कि कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी रैकेट के संबंध में राज्य सरकार के पास कोई जानकारी नहीं है, चूंकि मामले की जांच कर रहे राजस्व खुफिया निदेशालय और सीबीआई से कोई संवाद नहीं हुआ है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य पुलिस की ओर से की गई चूक से संबंधित आरोपों की जांच करेगी, जिसने कथित तौर पर उन्हें प्रोटोकॉल विशेषाधिकार दिए।गृह मंत्री, भाजपा विधायक सुनील कुमार द्वारा विधानसभा में शून्यकाल के दौरान सोना तस्करी मामले और इसमें कर्नाटक के दो मंत्रियों की कथित संलिप्तता की खबरों पर उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
परमेश्वर ने कहा, 'इस मामले को केंद्र सरकार देख रही है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) राज्य सरकार के अधीन नहीं आता है। अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों का प्रशासन भी राज्य सरकार के अधीन नहीं आता है। लेकिन हम यह नहीं कह रहे हैं कि सोने की तस्करी नहीं हुई है।'
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले की कोई जानकारी नहीं है तथा डीआरआई या सीबीआई से भी अभी तक कोई संपर्क नहीं हुआ है, जो मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने कहा, 'आमतौर पर जांच सीबीआई को सौंपने के लिए प्रक्रियागत तौर पर सरकार की अनुमति मांगी जाती है। (इस मामले में) ऐसा भी नहीं किया गया है। इसलिए आप मीडिया के माध्यम से जो जानते हैं, वह हमें भी पता है।'