मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बसपा से निकाला
इससे पहले, मायावती ने उन्हें आकाश को सभी पदों से हटा दिया था

Photo: AnandAkash4495 FB Page
लखनऊ/दक्षिण भारत। बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने आकाश को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इससे पहले, मायावती ने उन्हें आकाश को सभी पदों से हटा दिया था।
मायावती ने सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'बसपा की आल-इंडिया की बैठक में कल आकाश आनंद को पार्टीहित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी।'उन्होंने कहा, 'इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लंबह-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है, वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्योरिटी का नहीं, बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दंडित भी करती रही हूं।'
मायावती ने कहा, 'अतः परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेंट के हित में तथा मान्यवर कांशीराम की अनुशासन की परंपरा को निभाते हुए आकाश आनंद को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व मूवमेंट के हित में पार्टी से निष्कासित किया जाता है।