दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच जीआरएपी 2 के प्रतिबंध हटाए गए
24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम 4 बजे 186 रहा

Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के पैनल ने अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत स्टेज 2 प्रतिबंधों को सोमवार को हटा दिया।
दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम 4 बजे 186 रहा, जो कि स्टेज 2 प्रतिबंधों को लागू करने वाले 300 अंक से काफी नीचे है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान का पूर्वानुमान है कि एक्यूआई मध्यम से खराब श्रेणी में रहेगा।
एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बेहतर वायु गुणवत्ता का श्रेय बेहतर मिश्रण ऊंचाई, वेंटिलेशन गुणांक और प्रदूषकों के फैलाव के लिए बहुत अनुकूल स्थितियों को दिया है।
दूसरे चरण के प्रतिबंध हटने के बाद अब एनसीआर राज्यों से अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति मिल गई है।
सर्दियों के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जीआरएपी के तहत प्रतिबंध लागू होते हैं, जो वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है।
प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियां, वाहनों से निकलने वाला धुआं, धान की पराली जलाना, पटाखे फोड़ना और अन्य स्थानीय प्रदूषण स्रोत मिलकर सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता के खतरनाक स्तर को जन्म देते हैं।