कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा की बी टीम बनकर लड़ा: मायावती

बसपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा की बी टीम बनकर लड़ा: मायावती

Photo: @Mayawati X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कई पोस्ट में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।

Dakshin Bharat at Google News
मायावती ने कहा, 'कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव इस बार भाजपा की बी टीम बनकर लड़ा। यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहां भाजपा सत्ता में आ गई है। वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए।'

मायावती ने कहा, 'इस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर और ख़ासकर बसपा प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए। यह बेहतर होेगा। इनको यही सलाह ​है।

मायावती ने कहा, 'साथ ही, दिल्ली में बनी नई भाजपा सरकार को यहां चुनाव में खासकर जनहित व विकास सम्बंधी किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है, वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा न हो जाए।'

बता दें कि इससे पहले मायावती ने कहा था कि कांग्रेस जिन राज्यों में मजबूत है या जहां उसकी सरकारें हैं, वहां बसपा और उनके अनुयायियों के साथ द्वेष व जातिवादी रवैया है, लेकिन उप्र जैसे राज्य में जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां बसपा से गठबंधन की बरग़लाने वाली बातें करना, यह उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download