बसों में धमाकों से दहला इजराइल, खुराफात में किसका हाथ?

जराइली सेना ने पश्चिमी तट पर 'आतंकवाद विरोधी' गतिविधियां तेज कर दी हैं

बसों में धमाकों से दहला इजराइल, खुराफात में किसका हाथ?

Photo: PixaBay

तेलअवीव/दक्षिण भारत। इजराइल में तेल अवीव के निकट बाट याम में एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में तीन बसों में धमाके हुए। इज़राइली पुलिस ने यह जानकारी दी है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना की घोषणा इजराइली सेना द्वारा की गई। घटना के बाद पश्चिमी तट की ओर जाने वाली सड़कों पर कुछ चौकियों को बंद कर दिया गया।

Dakshin Bharat at Google News
बताया गया कि इजराइली सेना ने पश्चिमी तट पर 'आतंकवाद विरोधी' गतिविधियां तेज कर दी हैं।

इज़राइल के एक राजनीतिक विश्लेषक ने मीडिया को बताया कि तेल अवीव की बसों पर हुए हमलों ने सप्ताहांत से पहले के व्यस्त दिन में क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को अक्षम बना दिया है।

विश्लेषक ने कहा, 'कई सैनिक सप्ताहांत के लिए घर वापस आ रहे हैं और उनकी घबराहट चरम पर है।'

उन्होंने कहा, 'हमें नहीं पता कि बंदियों के साथ आगे क्या होने वाला है। हम गाजा के संबंध में राष्ट्रपति ट्रंप की योजनाओं, लोगों के स्थानांतरण और पश्चिमी तट में तनाव बढ़ने के बारे में अलग-अलग अफ़वाहें सुनते हैं और अब हम जो देख रहे हैं, वह यह है कि तेल अवीव सुरक्षित नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'फिलिस्तीनी जो संदेश देना चाहते हैं, वह यह है कि जब तक हम रामल्लाह में और निश्चित रूप से गाजा में सुरक्षित नहीं हैं, तब तक आप इजराइलवासी तेल अवीव में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते।'

ईरानी मीडिया के अनुसार, तेल अवीव के निकट बाट याम कस्बे में कई बस विस्फोटों से वहां रहने वाले लोगों में अफरा—तफरी मच गई तथा शहर की गतिविधियां ठप पड़ गईं। 

कम से कम तीन खाली बसें तब जल गईं, जब उनमें विस्फोटक उपकरण फट गए थे। बताया गया कि प्रत्येक विस्फोटक उपकरण का वजन पांच किलोग्राम था। अन्य बसों में दो अन्य उपकरण पाए गए, तथा इज़रायली मीडिया ने दावा किया कि उन्हें अगली सुबह के लिए तैयार किया गया था।

तेल अवीव लाइट रेल स्टेशन पर एक और संदिग्ध विस्फोटक उपकरण पाया गया। इसके बार सरकार ने बस और रेल यातायात को निलंबित करने का आदेश दिया तथा सभी बस चालकों से कहा है कि वे बस चलाना बंद करें तथा व्यापक जांच कराएं।

पुलिस ने एक बयान में कहा, 'बाट याम में विभिन्न स्थानों पर कई बसों में विस्फोट होने की रिपोर्टें मिली हैं।'

इज़राइली अधिकारियों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि बस विस्फोट हमले का संबंध पश्चिमी तट के तुलकरेम से है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download