प. बंगाल: भाजपा विधायकों ने ममता सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरना दिया
30 भाजपा विधायक विधानसभा भवन के मुख्य द्वार की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर बैठ गए

Photo: BJP X account
कोलकाता/दक्षिण भारत। भाजपा विधायकों ने शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को ममता बनर्जी सरकार की कथित तुष्टीकरण की राजनीति के विरोध में पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में धरना दिया।
'मूर्ति भंगार सरकार आर नेई दरकार' जैसे नारे लगाते हुए, लगभग 30 भाजपा विधायक विधानसभा भवन के मुख्य द्वार की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर बैठ गए।इससे एक दिन पहले सोमवार को चार भाजपा विधायकों- अधिकारी, अग्निमित्रा पॉल, बंकिम घोष और विश्वनाथ करक को कथित अनियंत्रित व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया था।
पत्रकारों से बात करते हुए अधिकारी ने कहा, 'हम किसी समुदाय के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं। हम इस सरकार के खिलाफ हैं, जो हाल के दिनों में बंगाल के कुछ हिस्सों में दुर्गा, लक्ष्मी और कार्तिक की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ को रोकने में विफल रही है।'
उन्होंने कहा, 'हम शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा रोकने के प्रयास का विरोध करते हैं। राज्य सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।'
अधिकारी ने कहा कि भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर समानांतर सत्र आयोजित करेंगे और तृणमूल कांग्रेस सरकार के तहत राज्य के लोगों के सामने आने वाले मुद्दों को उजागर करेंगे, जिसमें बहुसंख्यक समुदाय के त्योहारों को दबाने के कथित प्रयास भी शामिल हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
