... तो इस तारीख को होगा दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह!

पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर अंतिम फैसला करेगी

... तो इस तारीख को होगा दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह!

Photo: BJP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेने की संभावना है। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
सूत्रों ने बताया कि शपथग्रहण समारोह 20 फरवरी को शाम करीब 4.30 बजे होने की संभावना है, जिसमें पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक संभवतः बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है, जब पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर अंतिम फैसला करेगी।

उन्होंने बताया कि बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के विवरण पर चर्चा की जाएगी। भाजपा हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल करके 26 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है। इन चुनावों के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे।

पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) के एक दशक लंबे शासन को समाप्त कर दिया है। उसने 70 सदस्यीय सदन में 48 सीटें जीतीं, जबकि आप को 22 सीटें मिली हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की हार से यह जीत और भी खास हो गई है। उन्हें नई दिल्ली सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा ने हराया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह
Photo: amitshahofficial FB Page
कर्नाटक में कांग्रेस 'कॉन्ट्रैक्ट जिहाद' कर रही है: भाजपा
कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, विधायकों के लिए वेतन प्रस्ताव पारित
अमेरिका: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अर्जी पर होगी सुनवाई
'भारत को भारत ही बोलें' का अंग्रेज़ी वर्जन रिलीज हुआ
आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन