नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हुई, पुलिस खंगालेगी सीसीटीवी

देर रात मची भगदड़ में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हुई, पुलिस खंगालेगी सीसीटीवी

Photo: Indian Railways

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। शहर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि वे घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगालेंगे, ताकि पता चल सके कि अफरा-तफरी मचने से पहले क्या हुआ था।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।

भगदड़ की घटना से पहले स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ चल रहा है) के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने इससे पहले संवाददाताओं को बताया कि मध्य दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 15 लोगों को मृत लाया गया था।

मृतकों में 14 महिलाएं भी शामिल हैं। कुल मृतकों में से पांच नाबालिग थे, जिनमें से दो की उम्र 10 वर्ष से कम थी। आतिशी ने बताया कि करीब 15 लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, प्लेटफॉर्म बदलने के बारे में गलत घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हुई, जिसके कारण भगदड़ मची।

एलएनजेपी अस्पताल के बाहर भारी पुलिस तैनाती का आदेश दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में इन मौतों पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह
Photo: amitshahofficial FB Page
कर्नाटक में कांग्रेस 'कॉन्ट्रैक्ट जिहाद' कर रही है: भाजपा
कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, विधायकों के लिए वेतन प्रस्ताव पारित
अमेरिका: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अर्जी पर होगी सुनवाई
'भारत को भारत ही बोलें' का अंग्रेज़ी वर्जन रिलीज हुआ
आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन