आपका वोट आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा- 'आपका वोट महज एक बटन नहीं है'
By News Desk
On

Photo: AAPkaArvind FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के मतदाताओं से शहर का भविष्य बनाने में अपने वोट के महत्त्व को पहचानने की अपील की।
एक्स पर पोस्ट किए गए एक संदेश में केजरीवाल ने कहा, 'आपका वोट महज एक बटन नहीं है। यह आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। यह हर परिवार को अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का अवसर है।'केजरीवाल का यह संदेश दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के समय आया।
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 30,000 से अधिक पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियों को तैनात किया गया है।
आम आदमी पार्टी अपने रिकॉर्ड और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर तीसरी बार लगातार जीत की उम्मीद कर रही है, जबकि भाजपा और कांग्रेस फिर से उभरने के लिए जोर लगा रही हैं।
दिल्ली में मतदान करने के लिए 1.56 करोड़ से ज्यादा मतदाता पात्र हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
11 Feb 2025 11:34:32
निर्माण में बुद्धि और विवेक काे जगाना हाेगा