चेन्नई जाने वाले विमान को मिली बम की धमकी
विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद पूरी जांच की गई

Photo: PixaBay
चेन्नई/दक्षिण भारत। चेन्नई जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन को बम की धमकी मिलने से यहां हवाईअड्डे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, लेकिन बाद में पता चला कि यह कॉल एक झूठी खबर थी।
उन्होंने बताया कि लगभग 237 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद पूरी जांच की गई, लेकिन विमान में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर की गई जांच में यात्रियों के सामान की गहन जांच भी शामिल थी।
बता दें कि लगभग एक साल से देश में कई जगह ऐसी धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। हाल में केरल के वायनाड में पूकोड़े स्थित एक पशुचिकित्सा महाविद्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके बाद बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्तों द्वारा संस्थान की गहन तलाशी ली गई। वह धमकी एक अफवाह साबित हुई।
बताया गया कि केरल पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार की आधिकारिक आईडी पर एक ईमेल आया था, जिसमें दावा किया गया था कि पशु चिकित्सा महाविद्यालय और चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में आईईडी रखी गई हैं।
बम रखने का कारण अफजल गुरु को कथित अनुचित तरीके से फांसी दिया जाना बताया गया था। यह भी कहा गया कि बम टी मारन नामक एक नक्सली ने रखे थे।
एयरलाइनों को बम की झूठी धमकी देने के मामले में साल 2024 में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा राज्यसभा में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल एयरलाइनों को कुल 728 बम की धमकियां मिलीं और उनमें से 714 घरेलू वाहकों को मिली थीं।