'आप' का दावा- भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला किया
कहा- 'दिल्ली की जनता इसका करारा जवाब देगी'

Photo: @AamAadmiParty X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो को 'आप' ने ही पोस्ट किया है।
'आप' ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने कहा, 'हार के डर से बौखलाई भाजपा, अपने ... से करवाया अरविंद केजरीवाल पर हमला।'आप' ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के ... ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की, ताकि वे प्रचार न कर सकें।
उसने कहा कि इस कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता इसका करारा जवाब देगी।
'आप' ने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी हार पास देखकर इतनी बुरी तरह बौखला गई है कि वह केजरीवाल की 'जान लेने पर' उतर आई है। क्या दिल्ली की जनता के लिए काम करने का बदला भाजपा केजरीवाल की हत्या करके लेना चाहती है?
'आप' प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि प्रवेश वर्मा बौखलाए हुए हैं, इसलिए वे हिंसा पर उतर आए हैं, जो भाजपा का ट्रेडमार्क है। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की जान को भाजपा के ... से है ख़तरा है।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि प्रवेश वर्मा ने अपने ... से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है। वर्मा यह देखकर बौखला गए कि पैसे, सोने की चेन बांटने के बाद भी जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है। इसी बौखलाहट में हमला करवाया है।