मुनिश्री मोहजीतकुमार ने परिवार के हर सदस्य को अच्छा श्रावक बनने की प्रेरणा दी
तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राकेश छाजेड़ ने मुनियों का स्वागत किया

महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। तेरापंथ मुनिश्री मोहजीतकुमारजी ने केंगेरी से विहार कर आरआर नगर तेरापंथ भवन में प्रवेश किया। इस मौके पर मुनिश्री मोहजीतकुमारजी ने स्वास्थ्य लाभ हेतु विराजित साध्वीश्री संपूर्णयशाजी के दर्शन किए।
तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राकेश छाजेड़ ने मुनियों का स्वागत करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की। मुनिश्री भव्यकुमारजी ने कहा कि आप सभी उपस्थित जनों को स्वयं के साथ साथ अपने परिवारों को भी धर्मसंघ की गतिविधियों से जोड़ना है।मुनिश्री मोहजीतकुमारजी ने राजराजेश्वरीनगर के श्रावक समाज से आह्वान किया कि परिवार का हर सदस्य एक अच्छा श्रावक बने। युवापीढ़ी बड़े-बुजुर्गों की यथोचित सेवा करें एवं बच्चे भी ज्ञानार्जन के साथ संस्कारी बने।
विहार में राजाराजेश्वरी नगर, विजयनगर, टी. दासरहल्ली के युवक उपस्थित रहे। स्वागत के क्रम में तेयुप के अध्यक्ष बिकास छाजेड़, महिला मंडल अध्यक्ष सुमन पटावरी एवं विजयनगर के सभाध्यक्ष मंगल कोचर ने अपने भाव व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन मंत्री गुलाब बाँठिया ने किया। महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।