आध्यात्मिकता और वैज्ञानिकता का प्रभाव व्यक्ति के विकास में निहित है: मुनिश्री माेहजीतकुमार

वर्तमान जीवन शैली के साथ तालमेल जाेड़ना जरूरी है

आध्यात्मिकता और वैज्ञानिकता का प्रभाव व्यक्ति के विकास में निहित है: मुनिश्री माेहजीतकुमार

निर्माण में बुद्धि और विवेक काे जगाना हाेगा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर के तत्वावधान में मुनिश्री माेहजीतकुमारजी, भव्यकुमारजी के सान्निध्य में ‘थिंक डिफरेन्ट, डू डिफरेन्ट, बी डिफरेन्ट’ नामक बेंगलूरु स्तरीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयाेजन अभातेयुप उपाध्यक्ष पवन मांडाेत की अध्यक्षता में अर्ह भवन में हुआ। 

Dakshin Bharat at Google News
मुनिश्री माेहजीतकुमारजी ने कहा कि नई साेच, नया चिन्तन, नई अवधारणा काे वर्तमान जीवन शैली के साथ तालमेल जाेड़ना जरूरी है। नई पीढ़ी में अपनी स्वगत चिन्तन धारा काे विकसित करना हाेगा। पश्चिम की संस्कृति से मुड़ कर नया करने की मानसिकता के निर्माण में बुद्धि और विवेक काे जगाना हाेगा। 

जयेशकुमारजी ने कहा कि आज के इस तेजी से बदलते युग में व्यक्ति नई साेच के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है। व्यक्ति अपनी अलग साेच से सामान्य कार्य काे भी असाधारण उत्कृष्टता प्रदान कर सकता है। सफलता के लिए छाेटी छाेटी खुशियाें का बलिदान करना ही पड़ता है। हर महान व्यक्ति ने इनका बलिदान देकर ही असाधारण सफलताओं काे हासिल किया है।

श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन पवन मांडाेत ने किया। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चाेपड़ा ने सभी का स्वागत किया। सभा अध्यक्ष मंगल काेचर ने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि दिनेश पाेखरणा ने चिंता और स्वस्थ चिंतन में फर्क करने हेतु प्रेरणा प्रदान की। 

मुख्य प्रशिक्षक पदम संचेती ने बड़े लक्ष्याें काे हमेशा सामने रखने हेतु अवचेतन मन काे सकारात्मक, अनुशासित बनाने हेतु अच्छी आदताें पर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की। समाराेह अध्यक्ष पवन मांडाेत ने वर्तमान स्थिति में व्याप्त चुनाैतियाें में साेशल मीडिया के उपयाेग एवं विशिष्ट तरीकाें का उदाहरण देते हुए श्राेताओं का मार्गदर्शन किया। सहयाेगियाें का सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर अणुविभा संगठन मंत्री राजेश चावत, अर्ह मित्र मंडल अध्यक्ष बहादुर सेठिया, टीपीएफ वेस्ट अध्यक्ष ललित बेगानी, महिला मंडल उपाध्यक्ष बरखा पुगलिया सहित तेयुप उपाध्यक्ष विकास बांठिया, अशाेक मारु, सहमंत्री कमलेश दक, काेषाध्यक्ष अमित नाहटा, संगठन मंत्री पंकज काेचर आदि अनेक संबंधित संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। 

संयाेजक विकास बाँठिया एवं सहसंयाेजक विनय पितलिया ने व्यवस्था संभाली। संचालन मंत्री संजय भटेवरा एवं राकेश पाेकरणा ने किया। सहमंत्री पवन बैद ने धन्यवाद किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया 47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला