तालिबान ने की जवाबी कार्रवाई, पाक के डेढ़ दर्जन जवानों की मौत!

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में किए थे हवाई हमले

तालिबान ने की जवाबी कार्रवाई, पाक के डेढ़ दर्जन जवानों की मौत!

Photo: ISPR

काबुल/दक्षिण भारत। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि तालिबान बलों ने पड़ोसी देश पाकिस्तान में 'कई स्थानों' को निशाना बनाया है। यह कार्रवाई कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी विमानों द्वारा इस देश के अंदर हवाई बमबारी किए जाने के बाद हुई है।

Dakshin Bharat at Google News
मंत्रालय ने कहा, 'काल्पनिक रेखा से परे कई बिंदु, जो अफगानिस्तान में हमलों का आयोजन और समन्वय करने वाले दुर्भावनापूर्ण तत्त्वों और उनके समर्थकों के केंद्र और छिपने के स्थान के रूप में काम कर रहे थे, उन्हें देश के दक्षिण-पूर्वी दिशा से जवाबी कार्रवाई में निशाना बनाया गया।'

अलजज़ीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पूछे जाने पर कि क्या बयान में पाकिस्तान का उल्लेख था, मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला खोवाराज़मी ने कहा, 'हम इसे पाकिस्तान का क्षेत्र नहीं मानते, इसलिए हम क्षेत्र की पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन यह काल्पनिक रेखा के दूसरी ओर था।'

अफगानिस्तान दशकों से उस सीमा को अस्वीकार करता रहा है, जिसे डूरंड रेखा के नाम से जाना जाता है। यह रेखा 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारियों द्वारा खींची गई थी।

पाकिस्तानी मीडिया में अभी तक हताहत फौजियों की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के 19 फौजी ढेर हो गए हैं। पाकिस्तानी फौज की जनसंपर्क विंग और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने चुप्पी साध रखी है।

इस बीच, एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से एएफपी समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अफगान बलों के साथ सीमा पार गोलीबारी में कम से कम एक पाकिस्तानी अर्धसैनिक जवान मारा गया और सात अन्य घायल हो गए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

प्रभु और गुरु की कृपाप्राप्ति के लिए पात्रता चाहिए: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर प्रभु और गुरु की कृपाप्राप्ति के लिए पात्रता चाहिए: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर
गदग/दक्षिण भारत। मंगलवार को राजस्थान जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में जीरावला पार्श्वनाथ सभागृह में धर्मसभा को संबोधित करते...
विदेश में नौकरी: सुनहरे सपनों की बड़ी कीमत
वी-गार्ड ने एयरविज़ सीरीज़ लॉन्च की
अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला
भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, निमिषा प्रिया की फांसी टली
टाटा मोटर्स ने बीएमटीसी को 148 आधुनिक स्टारबस इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी शुरू की
जिनशासन के सितारे गढ़ने की पहल 'गुड लक अकाउंट योजना' लॉन्च