दिल्ली: केजरीवाल ने किया बड़ा वादा- अगर दिल्ली की सत्ता में लौटेगी आप, तो ये बिल होंगे माफ
आप सुप्रीमो ने दावा किया कि दिल्ली में पार्टी की सरकार ने सर्वांगीण विकास किया

Photo: AAPkaArvind FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वादा किया कि अगले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अगर वे फिर से सत्ता में आए तो पानी और बिजली के बढ़े हुए बिल माफ कर दिए जाएंगे।
यहां ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अन्य दलों के नेताओं की तरह राजनेता नहीं हूं। पिछले 10 वर्षों से मैंने लोगों के विकास के लिए काम किया है। मेरी शिक्षा देश के संस्थान से हुई है, इसलिए मुझे काम करना आता है।'उन्होंने कहा कि जब वे दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जेल में थे, तब उपराज्यपाल दिल्ली की सरकार चला रहे थे और लोगों को पानी और बिजली के बढ़े हुए बिल मिल रहे थे।
केजरीवाल ने कहा, 'चिंता मत कीजिए। अब मैं बाहर हूं और फरवरी में जब 'आप' सत्ता में आएगी तो आपके बिल माफ कर दिए जाएंगे।'
आप सुप्रीमो ने दावा किया कि दिल्ली में पार्टी की सरकार ने सर्वांगीण विकास किया है, जिसमें शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए मुफ्त बसें शामिल हैं।
उन्होंने कहा, 'जिन्होंने काम किया है, उन्हें वोट दें। मैं यह नहीं कह रहा कि 'आप' को वोट दें। भाजपा से पूछिए कि उसने आपके बच्चों के लिए क्या किया है; मैं उसे चुनौती देता हूं कि वह दिल्ली के लोगों के लिए किया गया एक भी काम दिखाएं।'
About The Author
Related Posts
Latest News
