एक टेलीफोन कॉन्फ्रेंस ... और ईरान के आसमान पर गरज उठे इजराइल के लड़ाकू विमान

ईरान और उसके सहयोगियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है

एक टेलीफोन कॉन्फ्रेंस ... और ईरान के आसमान पर गरज उठे इजराइल के लड़ाकू विमान

Photo: IsraeliAirForce.HE FB Page

तेल अवीव/दक्षिण भारत। ईरान पर इजराइली कार्रवाई के दौरान इस यहूदी राष्ट्र के रक्षा मंत्री योआव गैलांट और चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी तेल अवीव के किर्या बेस पर तैनात रहे।

Dakshin Bharat at Google News
एक वरिष्ठ इज़राइली अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा मंत्रिमंडल ने शुक्रवार रात एक टेलीफोन कॉन्फ्रेंस में इस हमले को मंजूरी दी थी।

आईडीएफ प्रवक्ता आर. एडम डैनियल हगारी ने कहा, 'आईडीएफ आक्रामक और रक्षात्मक, दोनों तरह की कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है। ईरान और उसके सहयोगियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।'

उन्होंने पुष्टि की कि होम फ्रंट कमांड दिशा-निर्देशों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। अधिकारी ने कहा कि हम निरंतर सतर्कता बरतने और होम फ्रंट कमांड निर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हैं। साथ ही किसी भी बदलाव के बारे में तुरंत अपडेट करने का आग्रह करते हैं।

वहीं, व्हाइट हाउस ने इजराइल की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा, 'ईरानी सैन्य ठिकानों पर इजराइल के सटीक हमले उसके आत्मरक्षा के अधिकार के अनुरूप हैं और 1 अक्टूबर को हुए ईरानी मिसाइल हमले का जवाब देते हैं।' अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की कि इजराइल ने ऑपरेशन से कुछ घंटे पहले समय की जानकारी दी थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download