लेबनान में पूर्ण पैमाने पर युद्ध छिड़ने पर चुप नहीं बैठेंगे: ईरानी विदेश मंत्री

अब्बास अराक्ची ने धमकी दी है

लेबनान में पूर्ण पैमाने पर युद्ध छिड़ने पर चुप नहीं बैठेंगे: ईरानी विदेश मंत्री

Photo: @araghchi X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने धमकी दी है कि उनका देश, लेबनान में पूर्ण पैमाने पर युद्ध के प्रति उदासीन नहीं रहेगा। उन्होंने इजराइल की कार्रवाई को रोकने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कथित निष्क्रियता की आलोचना की।

Dakshin Bharat at Google News
अराक्ची ने हमास को खत्म करने के इजराइल के घोषित लक्ष्य को भी एक भ्रम बताकर खारिज कर दिया। साथ ही इजराइल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की मांग की।

अराक्ची ने न्यूयॉर्क में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कहा, 'ईरान किसी भी तरह से लेबनान में पूर्ण युद्ध के प्रति उदासीन नहीं रहेगा।'

अराक्ची ने प्रस्ताव दिया कि आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, जो 22 से 24 अक्टूबर तक रूस के कज़ान में आयोजित किया जाएगा, के एजेंडे में गाजा संकट को शामिल किया जाए। 

उन्होंने ग्लोबल साउथ में ब्रिक्स को एक अत्यधिक संभावित समूह बताया तथा कहा कि यह सदस्य देशों की स्थिति को ऊपर उठाने तथा वैश्विक प्रणालियों में सकारात्मक विकास और परिवर्तन लाने में प्रभावी भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने वैश्विक संबंधों और अंतरराष्ट्रीय प्रणालियों के क्षेत्र में ब्रिक्स के गहन महत्त्व की ओर भी ध्यान दिलाया तथा कहा कि यह समूह विकासशील देशों के लक्ष्यों के आधार पर प्रगति के वैश्विक प्रतिमान को बदलने में मदद कर सकता है।

अराक्ची ने कहा कि इस तरह के प्रतिमान से निष्पक्ष और गैर-भेदभावपूर्ण वैश्विक संगठनों और प्रणालियों की स्थापना होगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इस बार जजपा के दुष्यंत चौटाला के साथ हो गया 'खेला', उचाना कलां से भारी अंतर से हारे इस बार जजपा के दुष्यंत चौटाला के साथ हो गया 'खेला', उचाना कलां से भारी अंतर से हारे
चंडीगढ़/दक्षिण भारत। इस बार हरियाणा विधानसभा चुनावों में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ 'खेला' हो गया। उनकी जननायक जनता...
अंबाला कैंट: अनिल विज ने बना ली शानदार बढ़त, दूसरे स्थान पर आईं ये निर्दलीय उम्मीदवार
हिसार से सावित्री जिंदल जीत की ओर अग्रसर
जुलाना में कितना कामयाब रहेगा विनेश फोगाट का सियासी दांव? यहां जानिए ताज़ा रुझान
हरियाणा: नायब सैनी मतगणना रुझानों में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं?
हरियाणा: रुझानों में भाजपा ने चौंकाया, इतनी सीटों पर चल रही आगे
सुरक्षित व सुखद आयोजन कैसे हों?