मोदी से डरता है पाक... गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा: शाह

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मेंढर में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

मोदी से डरता है पाक... गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा: शाह

Photo: @BJP4India X account

मेंढर/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मेंढर में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है। 

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार ... इन तीनों परिवारों ने यहां जम्हूरियत को रोक कर रखा था। अगर साल 2014 में मोदी की सरकार न आती तो पंचायत, ब्लॉक, जिले के चुनाव नहीं होते।

शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 90 के दशक से लेकर अब तक दशहतगर्दी फैलाई। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से दशहतगर्दी को समाप्त किया है। यहां के युवाओं के हाथ में पत्थर की जगह लैपटॉप दिया है।

शाह ने कहा कि मोदी के अथक प्रयासों के कारण आज लगभग 30,000 कश्मीरी युवा विभिन्न स्तरों पर चुनाव लड़ रहे हैं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं। मोदी के आने बाद ओबीसी, पिछड़ों, गुर्जर बकरवाल और पहा​ड़ियों को आरक्षण मिला। 

शाह ने कहा कि जब मैंने बिल पेश किया तो फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने विरोध किया और यहां गुर्जर भाइयों को भड़काना शुरू किया। जब मैं राजौरी आया था, तब मैंने वादा किया था कि हम गुर्जर भाइयों के आरक्षण को कम नहीं करेंगे और पहाड़ियों को भी आरक्षण देंगे। हमने अपना वो वादा निभाया।

शाह ने कहा कि इन लोगों ने (कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस) कहा है कि हम आरक्षण समाप्त करेंगे, जबकि हम कह रहे हैं कि हम प्रमोशन में भी गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण देंगे। 

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। आतंकवाद से शांति की ओर कदम बढ़ा है। अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवारों की इस क्षेत्र से पकड़ टूट चुकी है और यहां के युवाओं के हाथों में अब पत्थर की जगह लैपटॉप हैं।

शाह ने कहा कि 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर में कितनी गोलीबारी होती थी, याद है न आपको? अब गोलीबारी होती है क्या? पहले यहां गोलीबारी इसलिए होती थी, क्योंकि यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे। अब पाकिस्तान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरता है। इनकी हिम्मत नहीं है गोलीबारी करने की और अगर इन्होंने गोलीबारी की तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download