सिक्ख विरोधी दंगा मामला: अदालत ने टाइटलर के खिलाफ हत्या के आरोप तय किए

न्यायाधीश ने 30 अगस्त को कहा था कि आरोपी के खिलाफ आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त आधार मौजूद हैं

सिक्ख विरोधी दंगा मामला: अदालत ने टाइटलर के खिलाफ हत्या के आरोप तय किए

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को वर्ष 1984 के सिक्ख विरोधी दंगों के एक मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ हत्या और अन्य अपराधों के आरोप तय किए।

Dakshin Bharat at Google News
विशेष न्यायाधीश राकेश सियाल ने निर्देश दिया कि टाइटलर को मुकदमे का सामना करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपराध के लिए खुद को दोषी नहीं बताया है।

न्यायाधीश ने 30 अगस्त को कहा था कि आरोपी के खिलाफ आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त आधार मौजूद हैं।

इससे पहले एक गवाह ने आरोपपत्र में कहा था कि टाइटलर एक नवंबर, 1984 को यहां गुरुद्वारा पुल बंगश के सामने एक सफेद एंबेसडर कार से बाहर आए और भीड़ को यह कहकर उकसाया कि, '... को मार डालो, उन्होंने हमारी मां को मार डाला है', जिसके कारण तीन लोगों की 'हत्या' हुई।

अदालत ने विभिन्न अपराधों के लिए आरोप तय करने का आदेश दिया, जिनमें गैर-कानूनी ढंग से एकत्र होना, दंगा करना, विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना, घर में जबरन घुसना और चोरी शामिल हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download