वी सतीश कुमार ने इंडियन ऑयल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया
सतीश कुमार ने अपने 35 साल के करियर में विभिन्न क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण पदों पर काम किया है
By News Desk
On

Photo: IndianOilCorpLimited FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वी सतीश कुमार ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है। वे अक्टूबर 2021 से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. के विपणन प्रभाग के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। अब उन्होंने अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है।
उन्होंने अक्टूबर 2022 से एक वर्ष की अवधि के लिए निदेशक (वित्त) के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला था। वह यूक्रेन-रूस संघर्ष के कारण भू-राजनीतिक तनाव का समय था। उन्होंने उस दौरान अपने करियर में चुनौतियों को कुशलतापूर्वक संभाला।सतीश कुमार ने अपने 35 साल के करियर में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण पदों पर काम किया है। उनके कार्यकाल के दौरान इंडियन ऑयल को खुदरा प्रतिष्ठानों के साथ नया रूप मिला।
उन्होंने रसोई गैस उपभोक्ताओं को सीधे हस्तांतरण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।