कोलकाता: प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज को शुभेंदु अधिकारी ने बताया 'क्रूर' कार्रवाई
अधिकारी ने कहा, 'अगर पुलिस दमन तुरंत नहीं रोका गया तो हम कल पश्चिम बंगाल को ठप कर देंगे'
Photo: SuvenduWB FB Page
कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने 'नबन्ना अभिजन' रैली के शांतिपूर्ण प्रतिभागियों के 'क्रूर दमन' का सहारा लिया और राज्य प्रशासन द्वारा 'क्रूरता' नहीं रोकी गई तो पश्चिम बंगाल को ठप कर दिया जाएगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने संवाददाताओं से कहा, 'पुलिस संतरागाछी में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें कर रही है, हावड़ा ब्रिज पर छात्रों पर आंसू गैस के गोले दाग रही है, कॉलेज स्ट्रीट पर उन पर लाठीचार्ज कर रही है। कृपया इन क्रूरताओं को तुरंत रोकें।'अधिकारी ने कहा, 'अगर पुलिस दमन तुरंत नहीं रोका गया तो हम (भाजपा) कल पश्चिम बंगाल को ठप कर देंगे।'
उन्होंने कहा, 'इस प्रशासन ने एक भयावह स्थिति पैदा कर दी है। कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं।'
भाजपा नेता ने कहा, 'अगर पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और डीजीपी ऐसी क्रूरताओं को नहीं रोकते हैं, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। मैं बेलूर मठ के रास्ते हावड़ा स्टेशन जा रहा हूं, क्योंकि कानून नहीं तोड़ना चाहता।'
उन्होंने कहा, 'हम छात्र समाज आंदोलन में शामिल नहीं हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हमें आगे आने के लिए नहीं कहा था, लेकिन हम उनके साथ हैं।'
अधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग कर रहे छात्रों को सड़क पर उतरने से रोकने के लिए कोलकाता पुलिस ने 8,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया था।