जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस मुस्तैद

ईमेल में दावा किया गया था कि अस्पताल के बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में बम लगाए गए हैं

जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस मुस्तैद

Photo: jaipurpoliceofficial FaceBook Page

जयपुर/दक्षिण भारत। जयपुर के कई अस्पतालों को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है। बम निरोधक दस्ते की टीमें इन अस्पतालों में भेजी गई हैं।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने बताया कि ईमेल में दावा किया गया था कि अस्पताल के बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में बम लगाए गए हैं।

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया, 'अभी तक चार अस्पतालों ने कहा है कि उन्हें इस तरह के (बम की धमकी वाले) ईमेल मिले हैं। ईमेल की जांच करने के बाद अन्य अस्पतालों द्वारा भी इसकी पुष्टि ​की जा सकती है।' 

सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को अस्पताल भेजा गया।

अस्पतालों को भेजे गए ईमेल में लिखा था, 'मैंने अस्पताल की इमारत में बम रखा है। बम अस्पताल के बिस्तरों के नीचे और बाथरूम के अंदर छिपाए गए हैं। अस्पताल के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा या अपने अंग खो देगा। आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा।'

इसमें कहा गया है, 'आप सब खून के तालाब में समा जाएंगे। आप सबको मौत के अलावा कुछ नहीं मिलना चाहिए। इस नरसंहार के पीछे आतंकवादी 'चिंग और कल्टिस्ट' हैं।'

शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दो मॉलों को भी इसी प्रकार के ईमेल बम की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकली।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download