कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड मामले में पूर्व प्राचार्य से सीबीआई कर रही पूछताछ

पूर्व प्राचार्य को आज सुबह 11 बजे फिर आने के लिए कहा गया

कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड मामले में पूर्व प्राचार्य से सीबीआई कर रही पूछताछ

Photo: CBI Website

कोलकाता/दक्षिण भारत। सीबीआई अधिकारियों ने सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को एक महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की जांच के सिलसिले में लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए उनके समक्ष उपस्थित होने को कहा है।

Dakshin Bharat at Google News
जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि घोष से शनिवार को सुबह 10 बजे से आधी रात तक करीब 13 घंटे तक पूछताछ की गई थी। उन्हें आज सुबह फिर आने को कहा गया है क्योंकि सीबीआई अधिकारियों के पास उनसे कई और सवाल हैं।

सीबीआई के अधिकारी ने बताया, 'पूर्व प्राचार्य को आज सुबह 11 बजे फिर आने के लिए कहा गया है। हमारे पास उनके लिए सवालों की एक सूची है।'

उन्होंने बताया कि घोष से डॉक्टर की मौत की खबर मिलने के बाद उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया, उन्होंने किससे संपर्क किया और उन्होंने माता-पिता को लगभग तीन घंटे तक इंतजार क्यों कराया।

पूर्व प्राचार्य से भी पूछताछ की गई, जिन्होंने घटना के बाद अस्पताल के आपातकालीन भवन में सेमिनार हॉल के पास के कमरों के जीर्णोद्धार का आदेश दिया था।

अधिकारी ने कहा, 'हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या अपराध के पीछे कोई साजिश या पूर्व योजना थी? प्राचार्य क्या कर रहे थे और क्या वे किसी भी तरह से इस घटना में शामिल हैं?'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download