दिल्ली: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुईं मौतों की जांच सीबीआई ने संभाली
कोचिंग सेंटर के मालिक पर मामला दर्ज
Photo: CBI Website
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सीबीआई ने यहां ओल्ड राजिंदर नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा की परीक्षा देने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत के मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है।उसने संस्थान के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मंगलवार देर शाम केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस से मामले को अपने हाथ में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार राव्ज आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक अभिषेक गुप्ता के खिलाफ फिर से मामला दर्ज किया है।उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल के नेविन डेल्विन (24) सत्ताईस जुलाई को भारी बारिश के बाद राव्ज आईएएस स्टडी सर्किल की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से डूब गए थे।
ये अभ्यर्थी बेसमेंट में बने पुस्तकालय में अध्ययन कर रहे थे, तभी वहां पानी भर गया और उनकी मौत हो गई।
सीबीआई ने गुप्ता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, लापरवाह आचरण के तहत मामला दर्ज किया है।
उच्च न्यायालय ने छात्रों की मौत के मामले में पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को फटकार लगाते हुए कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहा है कि छात्र बेसमेंट से बाहर क्यों नहीं आ पाए। उसने यह भी जानना चाहा कि क्या दरवाजे बंद थे या सीढ़ियां संकरी थीं?