हानिया की हत्या से भड़का पाकिस्तान, इस साजिश से जोड़े तार!

पाक संसद ने गाजा में जारी इज़रायली कार्रवाई की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया

हानिया की हत्या से भड़का पाकिस्तान, इस साजिश से जोड़े तार!

Photo: ShehbazSharif FB page

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या से पाकिस्तान भड़क गया है। उसकी संसद ने प्रस्ताव पारित कर कहा है कि हानिया की हत्या गाजा युद्धविराम प्रयासों को विफल करने की ‘जानबूझकर की गई साजिश’ है।

Dakshin Bharat at Google News
पाक संसद ने गाजा में जारी इज़रायली कार्रवाई की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया। प्रस्ताव उसके उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज सभी पक्षों की सहमति से तैयार किया गया है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि तेहरान में हानिया की हत्या ने क्रोध और दुख को बढ़ा दिया है। ऐसी घटनाओं को चल रहे गाजा संघर्ष को रोकने और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के प्रयासों को विफल करने के लिए जानबूझकर की गई साजिश के रूप में देखा गया है।

इसमें कहा गया है कि 'फिलिस्तीनियों पर इजराइल द्वारा अत्याचार बढ़ गए हैं, जिससे अब तक महिलाओं और बच्चों सहित 40,000 से अधिक निर्दोष लोगों को भारी पीड़ा और नुकसान उठाना पड़ा' है।

प्रस्ताव में इस बात पर जोर दिया गया है कि सभी संसदीय दलों ने पिछले नौ महीनों से फिलिस्तीन के लोगों के खिलाफ जारी इजराइली उत्पीड़न और क्रूरता पर अपना एकजुट दुख और गुस्सा व्यक्त किया।

एक रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में ईरान के दूत ने पुष्टि की है कि उनका देश तेहरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या का बदला तब लेगा, जब वह 'आवश्यक और उचित समझेगा'।

अमीर सईद इरावानी ने सुरक्षा परिषद को बताया, 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार आत्मरक्षा के अपने अंतर्निहित अधिकार को सुरक्षित रखता है, ताकि जब भी वह आवश्यक और उचित समझे, इस आतंकवादी और आपराधिक कृत्य का निर्णायक रूप से जवाब दे सके।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download