मनु 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य जीतकर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली भाकर ने यहां 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की

मनु 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य जीतकर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं

Photo: bhakermanu Instagram account

चेटेयूरॉक्स/दक्षिण भारत। मनु भाकर रविवार को यहां 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं। इस जीत से पेरिस खेलों में देश का खाता खुला और निशानेबाजों का 12 साल का इंतजार खत्म हुआ।

Dakshin Bharat at Google News
पिछली बार भारत ने ओलंपिक में निशानेबाजी में पदक 2012 लंदन ओलंपिक में जीते थे, जब रैपिड-फायर पिस्टल शूटर विजय कुमार और 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाज गगन नारंग ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता था। 

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली 22 वर्षीया भाकर ने यहां 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की।

कोरिया की किम येजी ने 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता, जबकि उनकी हमवतन जिन ये ओह ने 243.2 अंक के खेलों के रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। भाकर पिछले ओलंपिक में एक भी पदक नहीं जीत पाने के बाद अपने दूसरे ओलंपिक में भाग ले रही थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फेसबुक पेज पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, 'एक ऐतिहासिक पदक! पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला पदक जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई।'

उन्होंने कहा, 'कांस्य पदक के लिए बधाई। यह सफलता इसलिए भी खास है, क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं।'

प्रधानमंत्री ने इसे एक अतुल्य उपलब्धि! करार दिया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download