हम चाहते हैं कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बनें: डीके शिवकुमार
'राहुल गांधी ने आज कहा कि हमें उन लोगों का दिल जीतना चाहिए, जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया'
Photo: DKShivakumar X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बनें। राहुल गांधी ने आज कहा कि हमें उन लोगों का दिल जीतना चाहिए, जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया।
डीके शिवकुमार ने कहा कि आज बेंगलूरु में राहुल गांधी ने पार्टी के जीते और हारे हुए सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।डीके शिवकुमार ने ईवीएम पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निश्चित रूप से हम जवाब देंगे। हम बहुत सारे सबूत इकट्ठा करने की प्रक्रिया में हैं। हम सबूत इकट्ठा करेंगे और आपके पास वापस आएंगे।
बता दें कि बेंगलूरु की एक अदालत ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भाजपा की कर्नाटक इकाई द्वारा 'अपमानजनक' विज्ञापन जारी करने के मामले में दायर केस के संबंध में जमानत दे दी।
इस पर शिवकुमार ने कहा कि भाजपा ने मेरे, मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कराया था