दिल्लीः ईडी ने केजरीवाल के पीएस, ‘आप’ से जुड़े लोगों के परिसरों पर छापे मारे

छापेमारी के तहत राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 10 परिसरों को कवर किया जा रहा है

दिल्लीः ईडी ने केजरीवाल के पीएस, ‘आप’ से जुड़े लोगों के परिसरों पर छापे मारे

Photo: ED website

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों की तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि छापेमारी के तहत राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 10 परिसरों को कवर किया जा रहा है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि तलाशी चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा थी या किसी नए मामले के संबंध में थी। 

विभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार, पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता के कार्यालय के अलावा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों को केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों द्वारा कवर किया जा रहा है।

ईडी की कार्रवाई ऐसे दिन हुई है, जब दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा था कि वे एजेंसी को लेकर ‘धमाकेदार खुलासा’ करेंगी।

उन्होंने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, ‘मैं कल सुबह 10 बजे ईडी पर एक धमाकेदार खुलासा करूंगी! इस स्पेस बिग ईडी एक्सपोजबायएएपी को देखें।’

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download