इज़राइल दूतावास के पास विस्फोट मामले में पुलिस ने इनके खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
एक पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार प्राथमिकी दर्ज की गई थी
By News Desk
On
Photo: @IsraelinIndia FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। यहां इजराइली दूतावास के पास कम तीव्रता वाले विस्फोट के कुछ दिनों बाद, दिल्ली पुलिस ने 'अज्ञात' व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 (जीवन या संपत्ति को खतरे में डालने वाला विस्फोट करने की सजा) और भारतीय दंड संहिता की धारा 427 के तहत शुक्रवार रात को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।विस्फोट मंगलवार शाम को पृथ्वीराज रोड पर प्लॉट नंबर 4 पर एक घर और प्लॉट नंबर 2 ए पर केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान की चारदीवारी के बीच के क्षेत्र में हुआ। इस क्षेत्र में झाड़ियां, पेड़-पौधे हैं और कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है।
About The Author
Related Posts
Latest News
युवाओं को बनाएं हुनरमंद
06 Dec 2024 11:09:00
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह कहकर आज की अत्यंत महत्त्वपूर्ण आवश्यकता का उल्लेख किया है...