छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किया धमाका, बीएसएफ का एक जवान शहीद
घटना परतापुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़कटोला गांव के पास हुई
By News Desk
On

Photo: PixaBay
कांकेर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को नक्सलियों द्वारा किए गए धमाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। बता दें कि यह दो दिनों में इस तरह की दूसरी घटना है, जब सुरक्षा बलों का कर्मी शहीद हुआ है।
घटना परतापुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़कटोला गांव के पास हुई, जब बीएसएफ और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त टीम गश्त कर रही थी।नक्सलियों द्वारा किए गए धमाके में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अखिलेश राय (45) घायल हो गए थे। उनका प्रारंभिक उपचार किया गया और चिकित्सा देखभाल के लिए पखांजूर रेफर किया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
घटना के बाद उस इलाके में बीएसएफ, जिला रिजर्व गार्ड और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया।
बता दें कि बुधवार को छग के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों की टीम पर हमला करने और आईईडी धमाका करने से सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक घायल हो गया था।
About The Author
Related Posts
Latest News

20 Jul 2025 18:55:30
Photo: @siddaramaiah X account