डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का ट्वीट- मेरे पिता नहीं रहे!
संभवत: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का एक्स अकाउंट हैक हो गया है
By News Desk
On

इस दौरान कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए
वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे के आधिकारिक एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) से ट्वीट किया गया है कि उनके पिता का निधन हो गया है। ट्वीट के अनुसार, अब ट्रंप के बेटे राष्ट्रपति चुनाव के मुकाबले में भाग लेंगे!
हालांकि बाद में खबर आई कि संभवत: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। इस दौरान कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए, जिससे दुनियाभर में सनसनी फैल गई। कई लोगों ने तो ट्रंप की 'आत्मा की शांति' के लिए प्रार्थना भी कर दी।ट्वीट में कहा गया, 'मुझे यह घोषणा करते हुए दु:ख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रंप नहीं रहे। मैं साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले रहा हूं।'
ये पंक्तियां लिखे जाने तक डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अकाउंट से उक्त ट्वीट हटाया जा चुका था। इस आधार पर कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का अकाउंट हैक हुआ था।
About The Author
Latest News

29 May 2025 14:35:08
Photo: @himachalpolice X account