ऑनलाइन काम का झांसा और बातों ही बातों में बुजुर्ग से ऐंठ लिए 17 लाख रुपए!

बुजुर्ग व्यक्ति ने उन पर विश्वास कर अप्रैल से मई 2023 तक कई किस्तों में उन्हें कुल 17 लाख रुपए दिए

ऑनलाइन काम का झांसा और बातों ही बातों में बुजुर्ग से ऐंठ लिए 17 लाख रुपए!

‘चार लोगों ने खुद को एक प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए अलग-अलग तारीखों पर बुजुर्ग व्यक्ति को कॉल किया

ठाणे/भाषा। नवी मुंबई में एक बुजुर्ग व्यक्ति से ऑनलाइन कार्य के बदले भुगतान किए जाने के बहाने साइबर जालसाजों ने कथित तौर पर 17 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि नेरुल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘चार लोगों ने खुद को एक प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए अलग-अलग तारीखों पर बुजुर्ग व्यक्ति को कॉल किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर विभिन्न उत्पादों के लिए अपने विचार साझा करने के वास्ते व्यक्ति को भुगतान करने की पेशकश की।’

उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति ने उन पर विश्वास कर अप्रैल से मई 2023 तक कई किस्तों में उन्हें कुल 17 लाख रुपए दिए।

अधिकारी ने कहा, ‘बाद में पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।’

पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (समान इरादा) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List