
केनरा बैंक ने 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया
बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
By News Desk
On
बैंक ने विभिन्न सीएसआर गतिविधियां आयोजित कीं
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। देश के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक, केनरा बैंक ने मंगलवार को बेंगलूरु स्थित अपने प्रधान कार्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।
इस अवसर पर, बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने कार्यकारी निदेशक देबाशीष मुखर्जी और अशोक चंद्रा के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभा को संबोधित किया। इस दौरान बैंक ने विभिन्न सीएसआर गतिविधियां आयोजित कीं।
बता दें कि केनरा बैंक की स्थापना अम्मेम्बल सुब्बा राव पई ने जुलाई 1906 में मंगलूरु में की थी, जो उस समय कर्नाटक का एक छोटा बंदरगाह शहर था। बैंक अपने अस्तित्व के सौ वर्षों में विकास पथ के विभिन्न चरणों से गुजरा है।
About The Author
Post Comment
Latest News

10 Dec 2023 19:21:27
Photo: twitter.com/drramansingh
Comment List