भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था के 2030 तक छह गुना बढ़ने की संभावना

भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था साल 2022 में 155-175 अरब डॉलर के बीच थी

भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था के 2030 तक छह गुना बढ़ने की संभावना

भविष्य में ज्यादातर खरीददारी डिजिटल माध्यम से होगी

नई दिल्ली/भाषा। भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था के साल 2030 तक छह गुना वृद्धि के साथ एक लाख करोड़ डॉलर का आंकड़ा छूने की संभावना है। गूगल, टेमासेक और बेन एंड कंपनी की मंगलवार को जारी संयुक्त रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इसमें सबसे बड़ा योगदान ई-कॉमर्स क्षेत्र का होगा।

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था साल 2022 में 155-175 अरब डॉलर के बीच थी।

रिपोर्ट के अनुसार, वृद्धि में सर्वाधिक योगदान व्यापारी से ग्राहक (बी2सी) ई-कॉमर्स खंड का होगा, जिसके बाद व्यापारी से व्यापारी (बी2बी) ई-कॉमर्स खंड, सेवा प्रदाता के तौर पर सॉफ्टवेयर और ओवर द टॉप (ओटीटी) की अगुआई में ऑनलाइन मीडिया का योगदान होगा।

गूगल इंडिया के प्रबंधक और उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था के छह गुना वृद्धि के साथ साल 2030 तक एक लाख करोड़ डॉलर का हो जाने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में ज्यादातर खरीददारी डिजिटल माध्यम से होगी।

गुप्ता ने कहा कि जहां डिजिटल नवाचार, छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों में सबसे आगे स्टार्टअप होंगे, वहीं कोविड महामारी के बाद बड़े आकार के उद्यमों ने अधिक प्रतिस्पर्धी बनने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उपयोग शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, बी2सी ई-कॉमर्स के साल 2022 में 60-65 अरब डॉलर से साल 2030 तक पांच-छह गुना वृद्धि के साथ 350-380 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि बी2बी ई-कॉमर्स 2022 में 8-9 अरब डॉलर से 13-14 गुना वृद्धि कर साल 2030 में 105-120 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।

टेमासेक के निवेश खंड के प्रबंध निदेशक विशेष श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि के लिए भारत अब एक नई उम्मीद है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

जनता ने '300 पार' करवाया तो हमने धारा-370 समाप्त कर दी, 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना दी: शाह जनता ने '300 पार' करवाया तो हमने धारा-370 समाप्त कर दी, 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना दी: शाह
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक रामलला को टेंट में बैठाकर रखा
हुब्बली की कॉलेज छात्रा से बर्बरता, पूर्व सहपाठी ने कई बार चाकू मारकर जान ली
पाक में चीनियों के बाद जापानी निशाने पर, हमलावर ने वाहन के पास जाकर खुद को उड़ाया!
वायनाड में बोले नड्डा- 'राहुल गांधी और कांग्रेस को देश की परवाह नहीं है'
भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है: मोदी
लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में हो रहा मतदान, लोगों में भारी उत्साह
इजराइली 'कार्रवाई' में निशाने पर थे ईरानी परमाणु ठिकाने? आया बड़ा बयान