अग्निवीर और अन्य श्रेणियों के रूप में सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए आई बड़ी ख़बर

नई भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी

अग्निवीर और अन्य श्रेणियों के रूप में सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए आई बड़ी ख़बर

तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय सेना ने पहले चरण के रूप में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम की शुरुआत के साथ अग्निवीरों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों और अन्य श्रेणियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया को बदल दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
योग्य पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 17 से 26 अप्रैल के बीच 375 केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी, जिनमें से 13 परीक्षा केंद्र कर्नाटक में थे।

टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विस) के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न कंपनी एजुकेशन कंसल्टेंसी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की सहायता से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई, जिसने तकनीकी सहायता प्रदान की।

देश में युवाओं की तकनीकी योग्यता में काफी सुधार हुआ है और बढ़ी हुई नेटवर्क कनेक्टिविटी और स्मार्ट फोन के प्रसार के साथ उन्हें परीक्षा के लिए लंबी दूरी तय करने के बजाय ऑनलाइन परीक्षा देने की सुविधा मिली है।

बदली हुई कार्यप्रणाली ने चयन के दौरान संज्ञानात्मक पहलू पर अधिक ध्यान केंद्रित करना और कदाचार की आशंकाओं को रोकना सुनिश्चित किया। इसकी देशभर में व्यापक पहुंच है और भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली बड़ी भीड़ को भी कम कर देगी, ताकि उन्हें अधिक प्रबंधनीय और संचालन करने में आसान बनाया जा सके।

नई भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सभी उम्मीदवार, जिन्होंने www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन किया था, अब ऑनलाइन आम प्रवेश परीक्षा से गुजर चुके हैं।

दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को जून 2023 से भर्ती रैलियों के लिए संबंधित सेना भर्ती कार्यालय द्वारा तय किए गए स्थान पर चरणों में बुलाया जाएगा, जहां वे शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण से गुजरेंगे।

अंत में तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद, सफल उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता सूची घोषित की जाएगी।

संशोधित भर्ती प्रणाली भर्ती प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी बनाएगी और इसे देश में उपलब्ध नवीनतम आईटी अवसंरचना का उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
टीटीपी से भिड़ंत में पाकिस्तानी फौज को लगा बड़ा झटका, ले. कर्नल समेत 6 सैनिक ढेर
एकता को देश की ढाल बनाना है, हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे: मोदी
अमेरिका निर्मित ये बम बरसाकर इजराइल ने किया था हिज्बुल्लाह आतंकियों का खात्मा
बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक
मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'
ईरान को लेकर इजराइल की चुप्पी 'बड़े तूफान से पहले की खामोशी', तेहरान से आया बड़ा बयान!