पाकिस्तान में आतंकवादियों ने 7 'शिक्षकों' को उतारा मौत के घाट!
स्थानीय मीडिया में इसका दावा किया गया है
जिला मुख्यालय अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक ने मृतकों का आंकड़ा 8 बताया
पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले के अपर कुर्रम इलाके में गुरुवार को गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम सात लोग मारे गए। स्थानीय मीडिया में इसका दावा किया गया है।
अपर कुर्रम जिला पुलिस अधिकारी मुहम्मद इमरान ने बताया कि पहली घटना शालोजान रोड पर हुई। दूसरी घटना टेरी मेंगल स्कूल में हुई। इसके बारे में इलाके में मौजूद एक संवाददाता ने बताया कि यह शालोजान रोड से छह किलोमीटर दूर स्थित है।हालांकि, कुर्रम जिला मुख्यालय अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक क़ैसर अब्बास ने यह कहते हुए मृतकों का आंकड़ा आठ बताया कि स्कूल की गोलीबारी में सात 'शिक्षक' मारे गए थे। पुलिस ने अभी तक इस मामले में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
पीपीपी के सह-अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने ऑन-ड्यूटी शिक्षकों की हत्या को 'आतंकवाद' करार देते हुए हमलों की निंदा की।
पीपीपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है कि हमले को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।