तीन-चार सालों में पूरे नागालैंड को एएफएसपीए से मुक्त कर देंगे: शाह
अमित शाह ने नागालैंड के तुएनसांग सदर में जनसभा को संबोधित किया
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले नागालैंड हिंसा, उग्रवाद, बम विस्फोट और बंद से प्रभावित था
तुएनसांग सदर/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को नागालैंड के तुएनसांग सदर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले नौ सालों में क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए कई फैसले लिए हैं।
शाह ने कहा कि आज नागालैंड का एक बड़ा हिस्सा एएफएसपीए से मुक्त हो गया है। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले तीन-चार सालों में हम पूरे नागालैंड को एएफएसपीए से मुक्त कर देंगे।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले नागालैंड हिंसा, उग्रवाद, बम विस्फोट और बंद से प्रभावित था। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद शांति समझौते पर हस्ताक्षर करके नागा शांति वार्ता को आगे बढ़ाया गया। आज नागालैंड शांति के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है।
शाह ने कहा कि नागालैंड के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में बहुत विश्वास है, क्योंकि उन्होंने एनडीए शासन के दौरान अभूतपूर्व शांति और प्रगति देखी है।
पूर्वोत्तर क्षेत्र के चुनौतीपूर्ण इलाके को बेहतर ढंग से समझने और वहां विकास परियोजनाओं को लागू करने के लिए मोदी सरकार नॉर्थ ईस्टर्न स्पेस एप्लीकेशन सेंट में प्रौद्योगिकी का पूरा उपयोग कर रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List