त्रिपुरा: अंबासा रैली में बोले मोदी- विकास का डबल इंजन रुकने वाला नहीं है

त्रिपुरा चुनाव प्रचार के सिलसिले में मोदी की पहली जनसभा

त्रिपुरा: अंबासा रैली में बोले मोदी- विकास का डबल इंजन रुकने वाला नहीं है

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथियों ने त्रिपुरा को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया था

अंबासा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को त्रिपुरा के अंबासा में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्रिपुरा चुनाव की मेरी यह पहली जनसभा है और यहां मैं देख रहा हूं कि इतनी बड़ी संख्या में, जहां तक मेरी नजर जा रही है ... लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। मैं आपका हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह खुशी और उत्साह सही मायने में बताता है कि विकास का डबल इंजन रुकने वाला नहीं है। सभी दिशाओं से मजबूत आवाजें हैं 'फिर एक बार, डबल इंजन की सरकार'!

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथियों ने त्रिपुरा को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया था, लेकिन हमारी सरकार सिर्फ पांच सालों में ही इसे तेज विकास की पटरी पर ले आई है। 

अब त्रिपुरा की पहचान हिंसा और पिछड़ापन नहीं है। त्रिपुरा में पहले एक ही पार्टी को झंडा फहराने की इजाजत थी, लेकिन आज भाजपा सरकार ने त्रिपुरा को डर, भय और हिंसा से मुक्ति दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों के प्रयासों को पहचानने और उन्हें सम्मान देने के अपने निरंतर कदमों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में आदिवासियों के योगदान को सामने लाने का प्रयास करती है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले त्रिपुरा में केवल वामपंथी कैडर को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था, लेकिन अब हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पुलिस थानों तक पर सीपीएम कैडर का कब्ज़ा था, लेकिन भाजपा सरकार ने राज्य में कानून का राज स्थापित किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र यह साबित करता है कि भाजपा वही करती है, जो आप चाहते हैं और हम वही करते हैं, जो आपकी प्राथमिकता होती है, जो आपकी जरूरत होती है। हमने अपने संकल्प पत्र में नए लक्ष्य के साथ नए कदम उठाने का फैसला लिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम जारी है। पिछले आठ वर्षों में तीन गुना से ज़्यादा ऑप्टिकल फाइबर त्रिपुरा में बिछाए जा चुके हैं। त्रिपुरा दक्षिण एशिया का 'गेटवे' बनने की ओर अग्रसर है।

मैंने त्रिपुरा में एचआईआरए के लिए वादा किया था और आप इसे पूरा होते देख सकते हैं। त्रिपुरा में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई दोगुनी करने का काम तेजी से चल रहा है। गांवों को जोड़ने के लिए लगभग 5,000 किमी नई सड़कों का विकास किया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 'आवास-आरोग्य-आय' की त्रिशक्ति त्रिपुरा को सशक्त बना रही है। पीएम आवास योजना ने यहां के गरीब लोगों का जीवन बदल दिया है। हमने बीते पांच साल में करीब करीब तीन लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद
Photo: Netanyahu FB Page
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया
रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
कर्नाटक के इस जिले में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार
विहिप नेता की हत्या: एनआईए ने पाक स्थित आतंकवादी समेत 6 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया