
पाक में पुलिस चौकी पर आतंकी हमला, एक कर्मी की मौत, 2 घायल
घायल पुलिसकर्मियों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया
हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई
पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में आतंकी हमले जारी हैं। उसके चारसद्दा के ढेरी जरदाद इलाके में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने सूर्यास्त से पहले निसाता पुलिस थाने के भीतर गोलियां चलाईं।
हमले में ड्यूटी पर तैनात तीन कांस्टेबल घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर घायल हो गया, लेकिन वह अपने साथियों संग फरार होने में कामयाब हुआ।
घायल पुलिसकर्मियों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में गंभीर हालत में पेशावर ले जाया गया, जहां एक कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया।
हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और जिला पुलिस अधिकारी सोहेल खालिद के नेतृत्व में पुलिस दल ने हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।
बता दें कि नवंबर में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ बातचीत टूट गई थी, इसलिए आतंकवादी समूह ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। खासकर केपी और अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में पुलिस को निशाना बनाया जा रहा है।
पाकिस्तान ने जिन आतंकवादियों को भारत और अफगानिस्तान को परेशान करने के लिए पाला था, आज वे उसके लिए ही मुसीबत बन चुके हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List