'तुम्हारा अंकल बोल रहा हूं...', कहकर छात्र से फोन पर ठग लिए 2.13 लाख रुपए
अज्ञात कॉलर ने छात्र को फोन पर यह भरोसा दिलाया कि वह उसका अंकल लगता है
पीड़ित ने बताया कि कॉलर ने उससे यह भी कहा कि उसका मोबाइल नंबर उसके पिता ने दिया है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के एक विश्वविद्यालय के छात्र को अनजान फोन कॉल पर भरोसा करना बहुत महंगा पड़ गया। उससे 2.13 लाख की ठगी हो गई है।
जानकारी के अनुसार, अज्ञात कॉलर ने छात्र को फोन पर यह भरोसा दिलाया कि वह उसका अंकल लगता है और उसने ग़लती से कुछ रुपए छात्र को भेज दिए हैं। घटना के बाद छात्र ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।पीड़ित ने बताया कि कॉलर ने उससे यह भी कहा कि उसका मोबाइल नंबर उसके पिता ने दिया है। कॉलर ने कहा कि उसने छात्र के बैंक खाते में ग़लती से 25,000 रुपए जमा करा दिए थे। उसने छात्र से आग्रह किया कि उसके रुपए पेटीएम से वापस भेज दे।
चूंकि कॉलर ने उसके पिता का जिक्र किया था, इसलिए छात्र को कोई शक नहीं हुआ और उसने पेटीएम के जरिए रकम भेज दी। हालांकि, वह व्यक्ति यह कहते हुए फोन करता रहा कि उसे रुपए नहीं मिले हैं। इसके बाद छात्र ने दोबारा रकम भेजी। उधर, वह व्यक्ति यही कहता रहा कि उसे रुपए नहीं मिले हैं तो दोबारा भेजे। इस तरह छात्र ने कई बार में उसे 2.13 लाख रुपए भेज दिए।
बता दें कि इस तर्ज पर देश के कई इलाकों में लोगों को ठगा जा चुका है। इसके तहत ऑनलाइन ठग रिश्तेदार या परिचित बनकर फोन करते हैं। फिर बातों में उलझाकर रुपए भेजने का आग्रह करते हैं। जब वे रुपए ऐंठ लेते हैं तो मोबाइल फोन बंद कर लेते हैं। इनसे सावधान रहें।