शिखर के तूफान और भुवी के पंजे से जीता भारत

शिखर के तूफान और भुवी के पंजे से जीता भारत

जोहानसबर्ग। ओपनर शिखर धवन की ३९ गेंदों पर १० चौकों और दो छक्कों से सजी ७२ रन की शानदार पारी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (२४ रन पर पांच विकेट) के पंजे के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-२० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को २८ रन से पीट कर तीन मैचों की सीरीज में १-० की ब़ढत बना ली। भारत ने पांच विकेट पर २०३ रन का मजबूत स्कोर बनाया जो भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-२० में सर्वाधिक स्कोर था। भारत ने फिर भुवनेश्वर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर १७५ रन पर रोक दिया। भारत ने इस तरह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले आठ मैचों में सातवीं जीत हासिल कर ली।भुवनेश्वर ने अपने टी-२० कैरियर में पहली बार पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने मेजबान टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीका की कमर तो़ड दी। भुवी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक ७० रन बनाने वाले रीजा हेनरिक्स को आउट कर मेजबानों का संघर्ष समाप्त कर डाला। उन्होंने टी-२० में भारत की तरफ से दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए फरहान बेहर्डियन ने ३९ और हेनरिक क्लासेन ने १६ रन बनाए। हेनरिक्स ने ५० गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। भुवी के पांच विकेट के अलावा जयदेव उनादकट, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने एक एक विकेट लिया।इससे पहले शिखर ने अपने टी २० कैरियर का चौथा अर्धशतक बनाया जिससे भारत २०० के पार पहुंचा। शिखर ने अपने ५० रन मात्र २७ गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरे किए। शिखर चौथे बल्लेबाज के रूप में १५ वें ओवर में टीम के १५५ के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा २१ के साथ २३ रन, सुरेश रैना १५ के साथ दूसरे विकेट के लिए २६ रन, कप्तान विराट कोहली २६ के साथ तीसरे विकेट के लिए ५९ रन और मनीष पांडेय नाबाद २९ के साथ चौथे विकेट के लिए ४७ रन जो़डकर भारत को मजबूत स्थिति की तरफ अग्रसर कर दिया। हिटमैन रोहित ने डेन पीटरसन के पहले ओवर में दो छक्के और एक चौके सहित १८ रन बटोरकर भारत को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि वह एक बार फिर अपनी पारी को लम्बा नहीं खींच पाए और दूसरे ओवर में आउट हो गए। रोहित ने नौ गेंदों पर २१ रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। एक साल बाद टीम में लौटे बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को तीसरे नंबर पर भेजा गया लेकिन वह सात गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे १५ रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। रोहित और रैना के विकेट पदार्पण मैच खेल रहे तेज गेंदबाज जूनियर डाला ने लिए।जबरदस्त फॉर्म में खेल रहे कप्तान विराट ने २० गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से २६ रन की पारी खेली। विराट को चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने पगबाधा किया। विराट ने हालांकि रेफरल का सहारा लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शतक की तरफ अग्रसर दिखाई दे रहे शिखर ने फेहलुकवायो की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को कैच दे दिया। महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडेय ने पांचवें विकेट के लिए २८ रन जो़डे। धोनी ने ११ गेंदों पर १६ रन की पारी में दो चौके लगाए। पांडेय ने २७ गेंदों पर नाबाद २९ रन में मात्र एक छक्का लगाया लेकिन वह आखिरी गेंद तक मैदान में टिके रहे। हार्दिक पांड्या सात गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद १३ रन बनाकर पैवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डाला ने ४७ रन पर दो विकेट लिए जबकि क्रिस मोरिस, शम्सी और फेहलुकवायो को एक-एक विकेट मिला।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download