दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं अश्विन : मुरलीधरन
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं अश्विन : मुरलीधरन
नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में ३०० विकेट सबसे तेजी से पूरा करने वाले गेंदबाज बने आर अश्विन को बधाई देते हुए महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि इस समय यह भारतीय आफ स्पिनर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिरकी गेंदबाज है।अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में दूसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का रिकार्ड तो़डकर ५४ टेस्ट में ३०० विकेट पूरे किए। लिली ने १९८१ में ५६ टेस्ट में यह आंक़डा छुआ था। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने ५८ टेस्ट में ३०० विकेट पूरे किए थे लेकिन वह सबसे तेजी से ४००, ५००, ६००, ७०० टेस्ट विकेट तक पहुंचे और ८०० टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं।मुरलीधरन ने कोलंबो से दिए एक इंटरव्यू में कहा, मैं अश्विन को बधाई देना चाहता हूं। टेस्ट क्रिकेट में ३०० विकेट लेना ब़डी उपलब्धि है। वह वनडे टीम में नहीं है लेकिन उम्मीद है कि भारत के लिए वनडे क्रिकेट भी लगातार खेलकर उसमें भी इस प्रदर्शन को दोहराएगा। अश्विन ने ५४ टेस्ट में ३०० और १११ वनडे में १५० विकेट लिए हैं।मुरलीधरन ने कहा, निश्चित तौर पर इस समय वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है। यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि वह उनका रिकार्ड तो़ड सकेगा, मुरलीधरन ने कहा कि अभी उसके सामने लंबा कैरियर है और वह कई रिकार्ड बनाएगा। उन्होंने कहा, वह अभी ३१-३२ साल का ही है और कम से कम चार पांच साल और खेलेगा। वैसे यह इस पर भी निर्भर होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करता है और फिटनेस का स्तर क्या रहता है। यह समय ही बताएगा क्योंकि ३५ साल के बाद बहुत आसान नहीं होता।नहीं लगता कि दोनों एशियाई प्रतिद्वंद्वियों में अधिक द्विपक्षीय श्रृंखलाएं हो रही है। कुछ समय पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि इस बारे में तय करने का फैसला दर्शकों पर छो़ड देना चाहिए क्योंकि खेल से दर्शकों को भागने से बचाना होगा।मुरलीधरन ने मजाकिया लहजे में कहा, हमने लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ खेला नहीं था। विराट हर मैच जीतकर शायद बोर हो गया है इसलिए उसने ऐसा कहा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारतीय टीम एक जमाने में अपराजेय हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह होती जा रही है। उन्होंने कहा, भारत बेहतरीन टीम है और मैं उसका बहुत सम्मान करता हूं। आप उससे जीत का श्रेय यह कहकर नहीं छीन सकते कि श्रीलंकाई टीम कमजोर थी। भारत हर प्रारूप में अच्छा खेल रहा है। भारत ने श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर तीनों प्रारूपों में ९-० से हराया था। इसके बाद भारत ने कोलकाता टेस्ट ड्रा रहने के बाद नागपुर में दूसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला में १-० से बढत बना ली। मुरलीधरन ने कहा कि श्रीलंकाई क्रिकेट के मौजूदा स्तर को देखकर वह काफी चिंतित हैं।उन्होंने कहा, दो तीन साल पहले ही खतरे की घंटी बज गई थी। आप कुछ मैच हारते हैं लेकिन यह टीम लगातार हार ही रही है जो चिंता का सबब है। इसके अलावा युवा खिला़डी नहीं मिल रहे और उनमें देश के लिए उस तरह खेलने का जज्बा नहीं है जो पिछले दौर के खिलाि़डयों में हुआ करता था। मैं इससे बहुत चिंतित हूं।