रोहित का शतक, भारत का वनडे में विजयी समापन

रोहित का शतक, भारत का वनडे में विजयी समापन

नागपुर। ओपनर रोहित शर्मा (१२५) के धमाकेदार शतक और इससे पहले स्पिनर अक्षर पटेल (३८ रन पर तीन विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरी़ज के आखिरी मुकाबले में यहां रविवार को सात विकेट से हराते हुए सीरी़ज का ४-१ से विजई समापन किया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से मिली पिछली हार के बाद पांचवें वनडे में मेजबान भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले से हरफनमौला खेल दिखाया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ५० ओवर में नौ विकेट पर २४२ का स्कोर बनाया जो भारत के लिए चुनौतीपूर्ण साबित नहीं हुआ और मेजबान टीम ने ४२.५ ओवर में ही तीन विकेट पर २४३ रन बनाते हुए जीत अपने नाम कर ली। भारतीय टीम के लिए ओपनर अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने कमाल की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए २२.३ ओवर में १२४ रन की शतकीय साझेदारी की और जीत की नींव रखी। रहाणे ने कैरियर का २३वां अर्धशतक बनाया और ७४ गेंदों में सात चौके लगाकर ६१ रन की पारी खेली और दूसरे छोर पर रोहित का बखूबी साथ दिया जिन्होंने १०९ गेंदों में ११ चौके और पांच छक्के लगाकर १२५ रन ज़ड दिए।३० वर्षीय रोहित ने इसी के साथ वनडे कैरियर का १४वां शतक भी पूरा किया। रहाणे को नाथन कोल्टर नाइल ने पगबाधा कर अपना शिकार बनाया और ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला विकेट भी हासिल किया लेकिन मेहमान टीम को फिर अपने दूसरे विकेट के लिए ९९ रन तक इंतजार करना प़डा। रोहित को मैच के ४०वें ओवर में जाकर एडम जम्पा आउट कर सके जिन्होंने कोल्टर के हाथों भारतीय बल्लेबा़ज को आउट किया। उस समय भारत अपनी जीत से मात्र २० रन ही दूर था। इससे पूर्व रहाणे के आउट होने के बाद रोहित ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए ९९ रन की बेहतरीन साझेदारी की। विराट ने ५५ गेंदों में दो चौके लगाकर ३९ रन बनाए। जम्पा ने ४०वें ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय कप्तान को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराकर २२७ के स्कोर पर तीसरा विकेट निकाला और विराट मैच को फिनिश करने से चूक गए। हालांकि यह काम फिर केदार जाधव और मनीष पांडे ने पूरा किया। जाधव आठ गेंदों में एक चौका लगाकर पांच रन और पांडे ११ गेंदों में दो चौकों के साथ ११ रन बनाकर नाबाद रहे और जीत की औपचारिकता को पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जम्पा ने ५९ रन पर दो विकेट और नाथन कोल्टर नाइल ने ४२ रन पर एक विकेट हासिल किया।मैच में इससे पहले भारतीय गेंदबा़जों ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट पर २४२ रन के स्कोर पर थाम लिया। मेहमान टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके बल्लेबा़ज इस बार बेंगलुरू मैच के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। टीम की ओर से ओपनर डेविड वार्नर ने ५३ रन की सबसे ब़डी पारी खेली जबकि मध्यक्रम में बल्लेबा़ज मार्कस स्टोइनिस ने ४६ रन और ट्रेविस हैड ने ४२ रन की पारियां खेलते हुए स्थिति को कुछ हद तक संभाला। भारतीय टीम के गेंदबा़जों ने बेंगलुरू वनडे में की गई गलतियों को सुधारा और काफी हद तक किफायती गेंदबाजी की जिसमें इस बार स्पिनरों की भूमिका काफी अहम रही। पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए अक्षर ने इस बार कमाल का प्रदर्शनक किया और १० ओवर में ३८ रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले। अन्य स्पिनरों में चाइनामैन गेंदबा़ज कुलदीप यादव ने १० ओवर में कोई विकेट नहीं निकाला और ४८ रन दिए जबकि केदार ने इतने ही ओवरों में ४८ रन पर एक विकेट हासिल किया। ते़ज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी उतना ही दमदार साबित हुआ जिनमें मध्यम ते़ज गेंदबा़ज जसप्रीत बुमराह को ५१ रन पर दो विकेट मिले, भुवनेश्वर कुमार को ४० रन पर एक विकेट और हार्दिक पांड्या को १४ रन पर एक विकेट हाथ लगा।नागपुर के वीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बि़ढया शुरुआत की और ओपनर डेविड वार्नर तथा आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए ६६ रन की मजबूत साझेदारी कर डाली। फिंच ने ३६ गेंदों में छह ताब़डतो़ड चौके लगाते हुए ३२ रन बनाए लेकिन पांड्या ने उन्हें बुमराह के हाथों कैच कराकर पहली सफलता भारत को दिलाई। इसके बाद विकेटों का खाता खुल सा गया और कप्तान स्मिथ मात्र १६ रन नी जाधव की गेंद पर पगबाधा हो गए। दूसरे छोर पर दो अहम विकेट गिरने के बाद वार्नर का धैर्य भी जवाब दे गया और वह अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद तीसरे बल्लेबा़ज के रूप में पैवेलियन लौट गए। वार्नर ने ६२ गेंदों में पांच चौके लगाकर ५३ रन की सबसे ब़डी पारी खेली लेकिन पटेल की गेंद पर मनीष पांडे के हाथों लपके गए। अक्षर ने फिर पीटर हैंड्सकोंब (१३) को अपना शिकार बनाया और ११८ के स्कोर तक आते आते ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग चारों बल्लेबा़ज पैवेलियन लौट गए।भारतीय स्पिन तिक़डी अक्षर, कुलदीप और केदार ने ३० ओवर तक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट निकाले। इस पिच पर ३०० से अधिक स्कोर की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबा़ज पिछले प्रदर्शन के हिसाब से स्कोर नहीं ख़डा कर सके। मध्यक्रम में ट्रेविस (४२) और स्टोइनिस (४६) ने फिर पांचवें विकेट के लिए ८७ रन की साझेदारी की और टीम को २०० के पार पहुंचाने में मदद की। ट्रेविस ने अपनी ५९ गेंदों की पारी में चार चौके लगाए और उन्हें पटेल ने बोल्ड किया जबकि स्टोइनिस ने ६३ गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया तथा बुमराह ने पांच रन के अंतर पर उन्हें पगबाधा किया। विकेटकीपर बल्लेबा़ज मैथ्यू वेड २० रन ही बना सके और बुमराह ने उन्हें रहाणे के हाथों कैच कराकर अपना दूसरा विकेट हासिल किया। जेम्स फॉकनर (१२) रनआउट हुए जबकि नाथन काल्टर नाइन (शून्य) को भुवनेश्वर ने खाता खोलने का मौका दिए बिना बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी समेट दी। वनडे सीरी़ज का विजयी समापन करने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सात अक्टूबर से रांची में तीन टी २० अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरी़ज के लिए उतरेंगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download